चेहरे पर झाईयां,दाग,धब्बों से छुटकारा पाएं ..To Get Ridg of Face Pigmentation Permanently
हैलो दोस्तो,
स्वागत है आपके अपने ब्लॉग "घरेलू उपचार"
दोस्तो आज हम आपकोे महिलाओ के चेहरे की झाईयों(pigmentation) के बारे में बताने जा रहे है।
किस तरीके से हमारी माँ-बेहनो के चेहरे पर झाईयां आ जाने के कारण चेहरा काला और दाग़ दार लगने लगता है।
चेहरे पर झाइयों (Pigmentation) की वजाह से महिलाये अपने चेरहे की खूबसूरती से वंचित रहती हैं।
हमारीे उन माँ, बेहनो कर लिये इक असरदार घरेलू नुस्खा है ऐ।
लाभ क्या क्या होंगे-:
झाईयां,दाग-दब्बे ,चेहरे पर नूर,स्किन की टोन (Ton), मेलेनिन (Melanin) का कम होने लगना
तो आईये शुरु करते है झाइयों के लिए आज का घरेलू नुस्खा...
सामग्री-:
1. उरद की धुली काली दाल (Dehusked Black Gram lentiles) - 2 3 चम्मच
2. भैंस का दूध (Buffelo Milk) - आधा कप दूध
3. संतरा (Orange) - एक संतरा और उस संतरे का चिल्का ( इसे रोज रात को करना है | )
दोस्तों इन दो नुस्खों को आपने सुबह उठने के बाद -:
बनाने का तरीका एवं इस्तेमाल कैसे करे-:
सबसे पहले हमे तीन चम्मच उरद की दाल और आधा कप दूध
लेना है ।
उसके बाद उरद की दाल को दूध मे अच्छी तरह भिगो देना है।
दाल को रात भर दूध मे भिगोकर रखना है।
उसके बाद सुबह उठकर उस दूध से दाल को निकाल लेना है।
दाल को निकाल कर देखोगे तो आपको दिखेगा दाल दूध मे अच्छे से फूल गई होगी। दाल ने अच्छी तरह से दूध पी लिया होगा।
अब इस दाल को लेकर आपने अच्छे से ग्राइंड कर लेना है मतलब उसका अच्छे से पीस लेना है अच्छे से गाड़ा (Thick) पेस्ट बना लेंगे।
उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लेप की तरह लगाना है।
जिस तरीके से हम चेहरे पर ऊबटन लगाते है। उसी तरह पूरे चेहरे पर लगाना है और इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है और सूखने दे |
सूखने के 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लेना है |
ये प्रक्रिया आपने रोज सुबह-सुबह करनी है |
इस नुस्खे को एक महीने रोज लगातार करनी है | आपको यक़ीन नहीं होगा की वाकई इस नुस्खे को इस्तेमाल करके आपको कितना फायदा मिल रहा है |
और ये नुस्खा शाम के समय करना है -:
दोस्तों शाम के समय आपने सबसे पहले एक संतरा (Orange) लेना है | उसके बाद उस संतरे (Orange) को आपने छील लेना है और उस संतरे (Orange) को आपने खा लेना है |
उसको खाने के बाद आपके पास संतरे (Orange) का जो छिलका बचेगा उस छिलके को आपने फेकना नही है उस छिलके को आपने उल्टा कर लेना है |और फिर छिलके को उल्टा करने के बाद इसे अपने चेहरे पर मलना है| जिससे की उसका रस आपके चेहरे पर अच्छे से लगे |
इन दोनो प्रकियाओं को आपने रोज करना है दाल वाला आप सुबह को कर ले और संतरे वाला शाम को कर ल|
धीरे-धीरे-धीरे ईश्वर ने चाहा तो आपके चेहरे पर झाईयां, चेहरे से दाग-दब्बे दूर होने लग जायेंगे ,चेहरे पर नूर आने लग जाएग ,स्किन की टोन (Ton) बराबर होने लग जाएगी ,स्किन पर जो मेलेनिन (Melanin) का जों अशार आया हुआ था वो घटना शुरू हो जाएग |
ईश्वर ने चाहा तो ज़रूर इस नुस्खे से आपको फ़ायदा होगा |
आप मेरे इस नुस्खे को आज़मा देखे आप खुद ही बोलेगे आपने क्या नुस्खा दिया है |
आप बाहर की महंगी-महंगी दवाईयों से बचोगे ,महंगी-महंगी क्रीमों से बच गए और चेहरे पर निख़ार भी आ गया|
हमें आशा है आप सबको हमारे नुस्खों से फायदा मिले ईश्वर से भी यही प्रार्थना है आपको सबको इन नुस्खों से लाभ मिले |
Very good 👍thanks
जवाब देंहटाएं