बन्द नाक और जमा हुए कफ़ से तु 2 मिनट में राहत… Open Blocked Nose Open Only 2 Minutes
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है आपके अपने ब्लॉग देसी नुस्खे … आज हम आपको सर्दी ज़ुखाम से हुई बन्द नाक और जमा हुए कफ़ के बारे में बताने जा रहा हूँ। साथिओं इस देसी नुस्खे से आपको सर्दियों में होने वाली सारी समस्याओ से राहत मिलेगी। दोस्तों सर्दिया आते ही हमारे दोस्तों , भाई-बहनो ,बड़े बूड़ो ,बच्चो को अक्सर नाक बंद होना गले में खराश हो जाना सीने में जकड़न हो जाना ऐसी परेशानियाँ हो जाने के बाद आप क्या करते है ??- अंग्रेजी दवाइयाँ इस्तेमाल करने लगते है, बाल्म वगेरा इस्तेमाल करने लगते और तो और नेज़ल स्प्रै जैसी चीजे इस्तेमाल में लाने लगते है। इन सभी चीजों से आपको ठंडा -ठंडा लगने का जो एहसास होता है उससे आपको लगता है आपकी नाक तो खुल गई आपको आराम भी मिल गया लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होता। उससे आपकी नाक नहीं खुलती,आपकी सांस नली साफ नहीं होती उससे आपको आराम नहीं मिलता बल्की आपके शरीर में खाई गई जो अंग्रेजी दवाइयाँ, आपके द्वारा लिए गए नेज़ल स्प्रै आपके शरीर में जाने से शरीर को बहुत नुकशान पहुँचाता है। ...